भारत कोकिंग कोल का आईपीओ 9 जनवरी से खुलेगा, ₹21–23 का प्राइस बैंड तय
मुंबई- कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) अपना पहला IPO लेकर आ रही है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए ₹21 से ₹23 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह इशू 9 जनवरी 2026 को खुलेगा और 13 जनवरी को बंद होगा।
BCCL एक सरकारी कंपनी है और स्टील बनाने में इस्तेमाल होने वाले खास कोयले (कोकिंग कोल) के उत्पादन में भारत में नंबर-1 पर है। इसे 2014 में ‘मिनी रत्न’ का दर्जा मिला था। इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। BCCL एक सरकारी कंपनी है और स्टील बनाने में इस्तेमाल होने वाले खास कोयले को बनाती है।
निवेशकों को कम से कम 600 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी। ऊपरी प्राइस बैंड ₹23 के हिसाब से एक लॉट के लिए न्यूनतम ₹13,800 निवेश करने होंगे। एंकर इन्वेस्टर्स: बड़े निवेशकों के लिए बिडिंग 8 जनवरी को खुलेगी।
इशू बंद होने की तारीख: 13 जनवरी 2026। कर्मचारियों को छूट: पात्र कर्मचारियों को हर शेयर पर ₹1 का डिस्काउंट मिलेगा।
BCCL के इस आईपीओ का कुल साइज 46.57 करोड़ शेयरों का है। यह पूरी तरह से ‘ऑफर फॉर सेल’ है। यानी, आईपीओ से मिलने वाला सारा पैसा प्रमोटर कोल इंडिया लिमिटेड के पास जाएगा। कोल इंडिया इस इशू के जरिए अपनी हिस्सेदारी कम कर रही है।

