कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX को सेबी ने दे दी म्यूचुअल फंड कारोबार में उतरने की मंजूरी
मुंबई- देश के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX न घोषणा की कि उसे SEBI से म्युचुअल फंड (MF) प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। यह पहल इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट के लॉन्च के लिए एक अहम कदम है । NCDEX की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नेशनल कमोडिटी क्लियरिंग लिमिटेड (NCLL) MF सब्सक्रिप्शन और रिडम्प्शन ऑर्डर के क्यियरिंग और सेटलमेंट का कामकाज देखेगी।
NCDEX के एमडी और सीईओ, डॉ. अरुण रस्ते ने कहा, “इक्विटी लॉन्च से पहले म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म शुरू करना एक स्ट्रैटेजिक और समय से लिया गया निर्णय है। म्युचुअल फंड नए निवेशकों के लिए सबसे सरल और सुरक्षित शुरुआती विकल्पों में से एक हैं। भारत की इक्विटी यात्रा यहीं से शुरू होती है। NCDEX का म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म रुरल और सेमी-अर्बन सेविंग्स को प्रोडक्टिवि, रेगुलेटेड निवेश क्षेत्रों में स्थानांतरित करने और इक्विटी में भागीदारी के लिए मजबूत मार्ग बनाने में अहम रोल निभाएगा। छोटी राशि वाली एसआईपी और सुरक्षित एक्सचेंज-आधारित बुनियादी ढांचे के साथ, यह हमें भारत के लिए एक मल्टी-एसेट प्लेटफॉर्म प्रदान करने के एक कदम और करीब लाता है।”
NCDEX एक SEBI-रेगुलेटेड स्टॉक एक्सचेंज है जिसे भारत का लीडिंग कमोडिटी एक्सचेंज माना जाता है। यह 2003 में शुरू हुआ। इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स में अपनी प्रपोज्ड एंट्री के साथ, NCDEX एक मल्टी-सेगमेंट एक्सचेंज के तौर पर काम करेगा जिसका एक स्पष्ट नजरिया “भारत के लिए इक्विटी” है। नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के जरिए शहरी भारत से नए निवेशकों को आकर्षित करने के अलावा, NCDEX अपनी मजबूत ग्रामीण पहुंच और आधुनिक तकनीक का फायदा उठाकर भारत के सुदूर इलाकों से घरेलू बचत को रेगुलेटेड फाइनेंशियल मार्केट्स में लाने के लिए तैयार है।

