सोने की कीमत में 4,000 रुपये की भारी तेजी आई, अब दस ग्राम का भाव 1,37,600 रुपये  

मुंबई- दिल्ली में सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड बनाया है। मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते सोमवार को इसमें जोरदार तेजी आई। अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार, सोना 4,000 रुपये उछल गया। यह पीली धातु चमककर 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। सोने की कीमत में यह उछाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई तेजी और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग का नतीजा है।

अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोना 4,350 डॉलर के स्तर की ओर बढ़ा। इससे घरेलू बाजार में भी तेज उछाल देखा गया और सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। पीली धातु ने वैश्विक मजबूती को दर्शाते हुए तेज बढ़त के साथ एक नया सर्वकालिक ऊंचा स्तर छू लिया।’इससे पहले 17 अक्टूबर को सोना 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा था। यह तेजी सुरक्षित निवेश की मांग और इस सप्ताह जारी होने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों को लेकर बनी उम्मीदों के कारण आई है। अब सारा ध्यान अमेरिकी वृहत आर्थिक संकेतों पर है। इससे अस्थिरता ऊंची बनी रहने की संभावना है।

इस साल अब तक सोने की कीमतों में 58,650 रुपये यानी 74.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सोने का भाव 31 दिसंबर 2024 को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था। दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया। संघ के अनुसार, चांदी की कीमतें सभी टैक्‍स सहित 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं। हालांकि, इस साल अब तक चांदी की कीमतों में 1,09,800 रुपये यानी 122.41 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इसका भाव 31 दिसंबर 2024 को 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम था।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की चमक बढ़ी। सोने का हाजिर भाव लगातार पांचवें सत्र में बढ़ा। यह 49.83 डॉलर यानी 1.16 फीसदी बढ़कर 4,350.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले पांच सत्रों में पीली धातु में कुल 159.32 डॉलर यानी 3.80 फीसदी की बढ़त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *