एसबीआई चेयरमैन बोले, योनो एप का अगले दो वर्षों में 20 करोड़ यूजर्स बनाने का लक्ष्य

मुंबई- एसबीआई सोमवार को अपने डिजिटल एप योनो के नए संस्करण को लॉन्च करेगा। इसी के साथ अगले दो वर्षों में योनो एप के यूजर्स की संख्या को दोगुना करके 20 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रख है। बैंक के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा, योनो 2.0 एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है। यह ग्राहकों को बेहतर अनुभव और बैंक को एक मजबूत डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। इसके सभी फीचर्स 6-8 महीनों में जारी कर दिए जाएंगे।

शेट्टी ने कहा, बैंक के दृष्टिकोण से योनो 2.0 डिजिटलीकरण का एक प्रमुख आधार है। इसमें इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के लिए एक समान कोड है। यह सभी चैनलों में सहज एकीकरण की अनुमति देता है। इससे एसबीआई नए उत्पादों और प्रक्रियाओं को तेजी से लॉन्च कर सकता है। योनो 2.0 ने ग्राहक यात्राओं के लिए एक सामान्य आधार विकसित किया है, जो खाता खोलने या किसी अन्य लेनदेन के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और शाखा चैनलों पर सहज अनुभव सुनिश्चित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *