2,954 रुपये लगाकर निवेशकों ने कमाए आठ साल में 12,801, यह है जादुई निवेश  

मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड (SGB) में पैसा लगाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को गोल्ड बॉण्ड की दो सीरीज के लिए रिडेम्पशन प्राइस 12,801 रुपये प्रति यूनिट तय की है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जिन निवेशकों के पास SGB 2017-18 सीरीज XI के बॉण्ड हैं उन्हें फाइनल भुगतान के तौर पर प्रति यूनिट 12,801 रुपये मिलेंगे। यह बॉण्ड 11 दिसंबर 2017 को जारी किए गए थे। उस वक्त एक यूनिट की कीमत महज 2,954 रुपये थी।

निवेशकों को उनकी खरीद कीमत से चार गुना से भी ज्यादा पैसा वापस मिल रहा है। इसके अलावा, उन्हें इतने सालों तक जमा राशि पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज भी अलग से मिला है। इसके साथ ही, RBI ने उन निवेशकों के लिए भी वही 12,801 रुपये का भाव तय किया है, जो 2019-20 सीरीज- 1 (इसकी मैच्योरिटी 11 दिसंबर 2025 को है) से समय से पहले निकलना चाहते हैं।

मुंबई शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने विदेश में रहने वाले भारतीयों (NRIs) को बड़ी राहत दी है। बुधवार को सेबी ने फैसला लिया कि अब NRIs को अपना केवाईसी अपडेट ( Re-KYC) करवाने के लिए डिजिटल वेरिफिकेशन के वक्त भारत में मौजूद रहने की जरूरत नहीं होगी। सेबी ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि प्रोसेस आसान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *