लंदन की प्रूडेंशियल ने 10 करोड़ लगाकर 10,603 करोड़ रुपये की कमाई की
मुंबई- लंदन की प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स ने इतिहास रच दिया है। इसने भारत में 10 करोड़ रुपये का निवेश कर 20 वर्षों में 10,603 करोड़ रुपये की कमाई की है। भारत का सबसे बड़ा सक्रिय परिसंपत्ति प्रबंधक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का 10,603 करोड़ रुपये का आईपीओ शुक्रवार को खुल गया। इसमें प्रूडेंशियल ने दो दशक पहले मात्र 2 रुपये प्रति शेयर के भाव से शेयर खरीदा था। अब यही शेयर यह 2,165 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेच रही है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का आईपीओ 2,165 रुपये के भाव पर खुला है। यानी दो रुपये के मुकाबले 108,170 फीसदी का रिटर्न मिला है। यह मेगा ऑफर भारत के निवेश जगत के अभिजात वर्ग के बीच होड़ मचा रहा है। प्रूडेंशियल कंपनी अपने 10,600 करोड़ रुपये के आईपीओ में पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (एफपीओ) के तहत 9.79 करोड़ रुपये में खरीदे गए 4.89 करोड़ शेयर 2,165 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड पर बेच रही है। सितंबर, 2025 तक भारत की शीर्ष एसेट मैनेजर कंपनी में 49 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली प्रूडेंशियल ने 2 फीसदी हिस्सेदारी आईसीआईसीईआई बैंक को बेची है।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 3,50,15,691 शेयरों के मुकाबले 2,53,66,506 शेयरों की बोलियां पहले दिन प्राप्त हुईं। योग्य संस्थागत खरीदारों को 1.97 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 37 प्रतिशत व खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 21 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 3,022 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी की कुल पूंजी 1.07 लाख करोड़ रुपये होगी।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने वाली पांचवीं म्यूचुअल फंड कंपनी होगी। एचडीएफसी एएमसी, यूटीआई, आदित्य बिरला सन लाइफ, श्रीराम और निप्पॉन लाइफ इंडिया पहले से सूचीबद्ध हैं। साथ ही, यह आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के बाद लिस्ट होने वाली समूह की पांचवीं इकाई भी होगी।
रिटेल निवेशकों के लिए बस 10 फीसदी हिस्सा
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक कम से कम 6 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसका मतलब 12,990 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। अधिकतम 15 लॉट यानी 90 शेयर्स के लिए 1,94,850 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
1993 में हुई थी कंपनी की शुरुआत ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत 1993 में हुई थी। कंपनी कुल 143 इन्वेस्टमेंट स्कीम्स ऑफर करती है। इसके पास 10.87 लाख करोड़ रुपए के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) मौजूद हैं।

