फुटबॉलर मेसी के लिए होटल का सातवां फ्लोर सील, एक दिन का किराया 1.42 लाख
मुंबई-अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत दौरे पर आज तड़के कोलकाता पहुंचे। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस रात से ही कोलकाता एयरपोर्ट जमा हो गए थे। यही कारण है कि भारी सुरक्षा के बीच मेसी को एयरपोर्ट से सीधे उनके होटल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें शहर के फाइव स्टार होटल हयात रीजेंसी के कमरा नंबर 730 में ठहराया गया है। उनकी सुरक्षा के लिए पूरे सातवें फ्लोर को सील कर दिया गया था। यानी उनके सुइट के आसपास किसी की भी जाने की मनाही है। कितना है इस होटल का किराया?
हयात रीजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार होटल में प्रेसिडेंशियल सुइट 13 दिसंबर यानी आज के लिए उपलब्ध नहीं है। 14 दिसंबर के लिए इस सुइट का एक रात का किराया 1,42,500 रुपये दिखा रहा है। इसमें किचन, अलग बैठने की जगह, अलग काम करने की जगह और आठ लोगों के बैठने की डाइनिंग एरिया है। माना जा रहा है कि मेसी को इसी में ठहराया गया है।
इसी तरह होटल के डिप्लोमैटिक सुइट का एक दिन का किराया लगभग 1,12,500 रुपये है। रीजेंसी एग्जीक्यूटिव सुइट का रोज का किराया लगभग 51,000 रुपये है जबकि रेजेंसी सुइट किंग का किराया लगभग 38,000 रुपये है। मेसी के ऐतिहासिक भारत दौरे को देखते हुए हयात रीजेंसी पूरी तरह अर्जेंटीना के रंग में रंगा नजर आ रहा थी। इसकी लॉबी अर्जेंटीना के फैन क्लब जैसी लग रहा थी। वहां नीली जर्सी, स्कार्फ और झंडे लगे हुए थे। बड़ी संख्या में फैंस ने होटल में डेरा डाल रखा था। मेसी की एक झलक पाने के लिए कुछ फैंस ने होटल में कमरे बुक करा लिए थे।

