यह सरकारी कंपनी देगी निवेशकों को 50 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड, जानिए कब मिलेगा
मुंबई- देश की बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने शेयरधारकों को खुशखबरी दी है। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के तहत आने वाली इस महारत्न PSU ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित कर दिया। यह डिविडेंड कंपनी की हालिया बोनस इश्यू के बाद दूसरा बड़ा फैसला है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड ने 50 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है, जो हर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5 रुपये के बराबर है। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत दिख रहा है।
इंडियन ऑयल ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। कंपनी ने बताया कि 18 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट होगी। इसका मतलब है कि जो शेयरधारक इस तारीख तक कंपनी के शेयर अपने पास रखेंगे, वही डिविडेंड के हकदार होंगे। डिविडेंड की पेमेंट भी जल्दी होगी। कंपनी ने कहा कि योग्य शेयरधारकों को 11 जनवरी 2026 से पहले पैसे मिल जाएंगे। यह समय सीमा SEBI के नियमों के हिसाब से रखी गई है, ताकि शेयरधारकों को जल्द से जल्द फायदा पहुंचे।
इंडियन ऑयल ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए। जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 13,288 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में सिर्फ 180 करोड़ रुपये था। यह बढ़ोतरी रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार और ऑपरेशनल एफिशिएंसी की वजह से हुई। कंपनी ने बताया कि कच्चे तेल को पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन में बदलने पर प्रति बैरल 19.6 अमेरिकी डॉलर का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन मिला। यह पहली तिमाही के 2.15 डॉलर और पिछले साल के 1.59 डॉलर से काफी ज्यादा है।

