चांदी 11,500 रुपये महंगी होकर दो लाख रुपये के करीब पहुंची, सोना भी उछला
मुंबई- वैश्विक संकेतों से प्रेरित मजबूत घरेलू मांग के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी 11,500 रुपये बढ़कर 1,92,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। यह लगभग दो महीनों में सबसे तेज उछाल है। इस वर्ष अब तक चांदी की कीमतों में 1,02,300 रुपये या 114.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 31 दिसंबर, 2024 को 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
इससे पहले चांदी की कीमतों में इतनी तेज वृद्धि इस वर्ष 10 अक्तूबर को दर्ज की गई थी। उस समय 8,500 रुपये बढ़कर 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। उधर, सोने की कीमत में 800 रुपये की वृद्धि हुई और यह 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। विश्लेषकों के मुताबिक, सोने में मामूली बढ़त देखी गई, जिसे अमेरिकी डॉलर की नरमी और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की मजबूत उम्मीदों का समर्थन मिला।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.16 प्रतिशत गिरकर 4,201.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 1.53 प्रतिशत चढ़कर 61.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। मंगलवार को 2.66 अमेरिकी डॉलर या 4.58 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

