दो लाख से अधिक संस्थाओं को अब तक सरकार की ओर से स्टार्टअप के रूप में मिली मान्यता

मुंबई- सरकार ने अब तक दो लाख से अधिक संस्थाओं को स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी जा चुकी है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को बताया, स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत मान्यता प्राप्त इकाइयां आयकर जैसी छूटों का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने कुल 2,01,335 स्टार्टअप को मान्यता दी है। इन स्टार्टअप ने 21 लाख से अधिक रोजगार सृजित किए हैं।

मंत्रालय ने कहा, उत्पादन संबंधित प्रोत्साहन योजना के तहत 14 क्षेत्रों में जून, 2025 तक 1.88 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वास्तविक निवेश प्राप्त हुआ है। इसके परिणामस्वरूप 17 लाख करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त उत्पादन/बिक्री और 12.3 लाख से अधिक (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष) रोजगार सृजन हुआ है। पीएलआई योजनाओं के तहत 7.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात भी हुआ है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पाद व खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) ने अक्तूबर तक 32.6 करोड़ से अधिक ऑर्डर को पूरा किया है। अक्तूबर में 18.2 करोड़ ऑर्डर प्रोसेस किए गए। औसत दैनिक लेनदेन लगभग 5,90,000 रुपये तक पहुंच गया है। नवंबर तक 47,000 से अधिक अनुपालन कम किए गए हैं।इसमें से 16,108 अनुपालनों को सरल बनाया गया है। 4,458 को अपराध की श्रेणी से बाहर किया गया है। 4,270 अनुपालनों को हटाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *