नडेला बोले- भारत का AI मॉडल कॉपी नहीं हो सकता: भारत में 1.6 लाख करोड़ का निवेश होगा

मुंबई- माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और CEO सत्य नडेला ने बुधवार को अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी से मुलाकात की। इससे पहले मंगलवार को नडेला PM मोदी से मिले थे और दोनों ने भारत की AI रोडमैप और ग्रोथ प्रायोरिटीज पर बात की। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में 17.5 बिलियन डॉलर (करीब 1.6 लाख करोड़ रुपए) निवेश की घोषणा की।

नडेला ने गौतम अडाणी से भी मुलाकात की। दोनों ने टेक्नोलॉजी के भविष्य, खासकर AI पर चर्चा की। अडाणी ने X पर पोस्ट में कहा कि नडेला से मिलना हमेशा सुखद होता है। सत्य नडेला खुद जो AI एप्स बना रहे हैं, उसका डेमो भी दिखाया। उनकी टेक्नोलॉजी के भविष्य वाली बातें बहुत कीमती हैं। जैसे-जैसे AI का जमाना आ रहा है और फिजिकल-डिजिटल दुनिया एक हो रही है, हम 360° पार्टनरशिप बनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

सत्य नडेला ने कहा, ‘हर बार जब मैं भारत आता हूं, मुझे ये देखकर ताज्जुब होता है कि AI यहां लोगों की जिंदगी को कितनी तेजी से बदल रहा है। लेबर मिनिस्ट्री के साथ हमारी पार्टनरशिप इसका एक जबरदस्त उदाहरण है, जिससे असंगठित क्षेत्र के 30 करोड़ से ज्यादा मजदूरों को बेहतर नौकरियों और सोशल सिक्योरिटी से जोड़ा जा रहा है। ये दिखाता है कि जब टेक्नोलॉजी बड़े स्तर पर लोगों को ताकत देती है, तो क्या-क्या हो सकता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *