ED ने रिलायंस इन्फ्रा के 13 बैंक खाते फ्रीज किए, 100 करोड़ की हेराफेरी में अंबानी को समन

मुंबई- ईडी ने बुधवार को अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के 13 बैंक खातों में जमा कुल ₹54.82 करोड़ की रकम फ्रीज कर दी। यह कार्रवाई फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन की जांच के तहत की गई है। इस कार्रवाई को लेकर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हवाला से जुड़ा यह मामला 15 साल पुराना है, जो 2010 से चल रहा है। ED को शक है कि जयपुर-रींगस हाईवे प्रोजेक्ट से ₹100 करोड़ हवाला रूट से विदेश भेजे गए।

ED ने कई लोगों के बयान रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें कुछ हवाला डीलर्स भी शामिल हैं। 2010 में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को जयपुर-रींगस हाईवे का EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट मिला था। हालांकि अनिल अंबानी के स्टेटमेंट में कहा है ये कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह घरेलू था और इसमें कोई फॉरेन एक्सचेंज का हिस्सा नहीं था।

ईडी ने इसी मामले में अनिल अंबानी को पिछले महीने दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इससे पहले उन्हें 14 नवंबर को हाजिर होने को कहा गया था। अनिल अंबानी ने ED को पत्र लिखकर वर्चुअल या वीडियो रिकॉर्डिंग से स्टेटमेंट देने का प्रस्ताव दिया है।

प्रवर्तन निदेशालन (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों की अब तक 10,117 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।ED के अनुसार, ताजा कार्रवाई में मुंबई के बॉलार्ड एस्टेट स्थित रिलायंस सेंटर, फिक्स डिपॉजिट (FD), बैंक बैलेंस और अनलिस्टेड निवेश सहित 18 संपत्तियां अस्थायी रूप से अटैच की गई हैं।

इसके साथ ही रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की 7, रिलायंस पावर की 2 और रिलायंस वैल्यू सर्विसेज की 9 संपत्तियां भी फ्रीज की गई हैं। ED ने समूह की अन्य कंपनियों के FD और निवेश भी अटैच किए हैं, जिनमें रिलायंस वेंचर एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और फाई मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *