एचडीएफसी, पीएनबी व बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों के लोन सस्ते
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद अब सभी बैंकों ने तमाम तरह के कर्जों को सस्ता करना शुरू कर दिया है। सोमवार को एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों ने कर्ज सस्ते कर दिए। इससे नए और पुराने लोन लेने वालों की किस्तें कम हो जाएंगी।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले के बाद सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा और फिर बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कर्ज की ब्याज दरों में कटौती की थी। ब्याज दर में कटौती के बाद मौजूदा उधारकर्ताओं को अपने ऋणों की किस्तों या अवधि को कम करने का मौका मिलेगा। यह उनके कर्जों की शर्तों पर निर्भर करता है। एचडीएफसी बैंक ने सीमांत निधि लागत आधारित उधार दरों (एमसीएलआर) को 0.05 फीसदी घटा दिया है। इससे ब्याज दरें 8.30% से 8.55% के बीच होंगी।
इनकी दरों में इतनी कटौती
बैंक कमी नई दर
पीएनबी 0.10 फीसदी 8.35%
बैंक ऑफ इंडिया 0.25 फीसदी 8.10%
आरबीएल बैंक 0.25 फीसदी 8.10%
इंडियन बैंक 0.25 फीसदी 7.95%
बैंक ऑफ बड़ौदा 0.25 फीसदी 7.90%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 0.25 फीसदी 7.10%
(सभी दरें तत्काल लागू हो गई हैं )

