मांग घटी तो बिक्री बढ़ाने के लिए ईवी कारों पर कंपनियों ने शुरू की अब बंपर छूट

मुंबई- इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए घरेलू कंपनियों ने बड़ी छूट की शुरुआत की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, ह्यूंडई और किआ सुस्त मांग को बढ़ावा देने के लिए रिकॉर्ड छूट की घोषणा की हैं। 22 सितंबर से पेट्रोल और डीजल कारों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती के बाद ऐसे पर्यावरण अनुकूल वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है।

यह कदम पेट्रोल और डीजल कारों पर जीएसटी में कटौती के बाद उठाया गया है, जिससे कीमतों में अंतर बढ़ गया है और इलेक्ट्रिक वाहनों की सामर्थ्य कम हो गई है। प्रमुख वाहन निर्माताओं ने सुस्त मांग से निपटने और मौजूदा स्टॉक को खाली करने के लिए ईवी पर साल के अंत में रिकॉर्ड छूट की पेशकश शुरू की है।

मॉडल                        छूट

टाटा कर्व आरएस 3.5 लाख रुपये

महिंद्रा एक्सईवी 9ई 3.5 लाख रुपये

जेएसडब्ल्यू एमजी कॉमेट एक लाख

जेएसडब्ल्यू एमजी जेडएस 1.35 लाख

सीमित समय के लिए कीमतों में कमी

ये कटौती सीमित समय के लिए साल के अंत में की जा रही हैं। इनका उद्देश्य इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बाजार की गतिविधियों में सुधार लाना है। इससे बदलाव आ रहा है। इस साल नवंबर में ईवी की पहुंच घटकर 3.7% रह गई। जीएसटी में बदलाव से पहले 5 फीसदी थी। कुल वाहनों का पंजीकरण नवंबर में 20 प्रतिशत बढ़कर 3.94 लाख के पार रहा। हालांकि, लग्जरी ईवी बाजार कम छूट के साथ स्थिर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *