इंडिगो का असर : प्रमुख शहरों के लिए किराये में चार गुना वृद्धि, दिल्ली- मुंबई 35,851 रुपये

मुंबई- इंडिगों के सैकड़ों विमानों के रोज रद्द होने का असर अब यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है। दूसरी विमानन कंपनियों ने प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों के किराये में तीन से चार गुना की बढ़ोतरी कर दी है। विमानों के रद्द होने की घटनाओं से पूरा सिस्टम प्रभावित हो रहा है। हवाई अड्डे खचाखच भरे हुए हैं। लोगों का गुस्सा चरम पर है। टिकटिंग एप अब जंग के मैदान में तब्दील हो गए हैं, जहां हर देरी से होने वाली उड़ान हवाई किराए को और भी ज़्यादा बढ़ा रही है।

दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू और अन्य महानगरों में यात्रियों को आखिरी समय और सप्ताहांत के किराये में रातोंरात बढ़ोतरी का सामना करना पड़ रहा है। प्रमुख वेबसाइटों के मुताबिक, 5 दिसंबर के लिए एअर इंडिया की दिल्ली-मुंबई उड़ान का किराया 25,161 रुपये है जो सबसे कम है। इंडिगो के उड़ान की कीमत 28,534 और स्पाइसजेट का किराया 35,851 रुपये पर पहुंच गया है।

6 दिसंबर के लिए स्काईस्कैनर सबसे सस्ता किराया 10,276 रुपये दिखाया गया है। लेकिन यह एक स्टॉप के साथ है। यानी दिल्ली से मुंबई जाने में 6 घंटे का समय लग जाएगा। 7 दिसंबर के लिए स्काईस्कैनर पर वन-स्टॉप किराया 9,399 दिखाया गया है। मेकमाईट्रिप पर 6 और 7 दिसंबर के लिए एअर इंडिया की दिल्ली-मुंबई की देर रात की उड़ानों का किराया 25,161 से 38,676 के बीच है।

दिल्ली-हैदराबाद का 52,000 रुपये किराया

दिल्ली-हैदराबाद के हवाई किराये में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। कुछ मामलों में टिकट की कीमत लगभग 23,854 से लेकर 52,523 रुपये तक पहुंच गई है। शनिवार के लिए दिल्ली-बंगलूरू उड़ान के लिए किराया 24,000-36,000 रुपये तक पहुंच गया है। आम दिनों में दिल्ली से मुंबई, बंगलूरू और हैदराबाद का किराया 6,000 से 8,000 रुपये के बीच होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *