इस स्मॉल कैप शेयर ने एक साल में एक लाख रुपये को बना दिया 9 लाख रुपये से ज्यादा

मुंबई- बाजार में  गिरावट के बीच स्मॉलकैप स्टॉक Spice Lounge Food Works के शेयर ने अपर सर्किट छू लिया। बीएसई पर कंपनी का शेयर पर 5 फीसदी तेजी के साथ 50.47 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इससे पहले इसमें लगातार 7 दिन गिरावट आई। इस दौरान इसमें 15 फीसदी गिरावट आई। लेकिन पिछले एक महीने में इसकी कीमत में 130 फीसदी से अधिक तेजी आई है जबकि एक साल में इसने करीब 900 फीसदी रिटर्न दिया है।

इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 72.20 रुपये है। यह 24 नवंबर को इस स्तर पर पहुंचा था। इसका एक साल का न्यूनतम स्तर 5.32 रुपये है। पिछले साल 10 दिसंबर को यह इस स्तर पर आया था। इस तरह एक साल में इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल किया है। इस स्टॉक में आई तेजी के पीछे कंपनी के मजबूत फंडामेंटल हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री में 157% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और यह ₹46.21 करोड़ तक पहुंच गई। वहीं, नेट प्रॉफिट 310% बढ़कर ₹3.44 करोड़ हो गया।

आईटी सर्विसेज और सॉल्यूशंस देने वाली इस कंपनी की पहली छमाही में नेट सेल्स में 337% बढ़कर ₹78.50 करोड़ हो गई। वहीं, नेट प्रॉफिट भी 169% बढ़कर ₹2.26 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने ₹105 करोड़ की नेट सेल्स और ₹6 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। इससे साफ है कि कंपनी का बिजनेस तेजी से फैल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *