मीशो सहित तीन कंपनियों के आईपीओ पहले ही घंटे में भरे, 2 गुना से ज्यादा मिला रिस्पांस
मुंबई- ई-कॉमर्स कंपनी मीशो सहित तीन आईपीओ बुधवार को खुलते ही पहले घंटे में पूरी तरह भर गए। इनको दो गुना से ज्यादा का रिस्पांस मिला। एक्सचेंजों के आंकड़ों के अनुसार, 5,421 करोड़ रुपये का मीशो का इश्यू 2.35 गुना भरा। खुदरा निवेशकों ने 3.85 गुना ज्यादा पैसा लगाया। एंकर निवेशकों से इसने 2,439 करोड़ जुटाए हैं। इसका मूल्य 105-111 रुपये है।
विद्या वायर्स के इश्यू को 2.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। 300 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने 4.02 गुना पैसा लगाया। एंकर निवेशकों से 90 करोड़ जुटाया है। इसका भाव 48-52 रुपये तय किया गया है। 922 करोड़ रुपये का एक्वस का आईपीओ 3.42 गुना भरा। खुदरा निवेशकों ने 11.46 गुना ज्यादा पैसा लगाया। एंकर निवेशकों से 414 करोड़ रुपये जुटाए हैं। मूल्य 118-124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

