विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस महीने के चार कारोबारी सत्र में निकाले 13,121 करोड़ रुपये
मुंबई-विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस महीने के चार कारोबारी सत्रों में 13,121 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं। इससे इस साल कुल निकासी 1.56 लाख करोड़ रुपये हो गई है। नवंबर में 3,765 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। अक्तूबर में 14,610 करोड़ रुपये का निवेश किया था। सितंबर में 23,885 करोड़ रुपये, अगस्त में 34,990 करोड़ रुपये और जुलाई में 17,700 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
विश्लेषकों ने कहा, इस महीने फिर से हुई बिकवाली मुख्य रूप से वैश्विक निवेशकों के साल के अंत में पोर्टफोलियो की पुनर्स्थिति के कारण है, जो छुट्टियों के मौसम से पहले दिसंबर में एक आम चलन है। दबाव को बढ़ाते हुए 2025 में वैश्विक स्तर पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्राओं में से एक भारतीय रुपये के कमजोर प्रदर्शन ने विदेशी निवेशकों को और हतोत्साहित किया है। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में चल रही देरी ने भी वैश्विक धारणा को कमजोर किया है। निकासी के बावजूद घरेलू बाजारों में कुछ राहत देखी गई। टेक्नोलॉजी और आईटी शेयरों में खरीदारी के दम पर शेयर बाजार बृहस्पतिवार को तेजी के साथ बंद हुए।

