एनएसई में लिस्टेड आधी से ज्यादा कंपनियों में 10 फीसदी से भी कम हैं महिलाएं
मुंबई- कार्यबल समावेशन में लगातार प्रगति के बावजूद एनएसई में सूचीबद्ध आधे से ज्यादा कंपनियां अब भी 10 प्रतिशत से भी कम महिलाओं को रोजगार देती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, एनएसई में सूचीबद्ध 2,615 कंपनियों में से लगभग आधी ही लिंग आधारित आंकड़ों की रिपोर्ट करती हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वर्ष जहां कुल कार्यबल में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं महिलाओं के रोजगार में केवल 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे यह स्पष्ट होता है कि अधिक संख्या में महिलाएं कार्यबल में शामिल हो रही हैं, लेकिन उनका आनुपातिक हिस्सा इतनी तेजी से नहीं बढ़ रहा है कि राष्ट्रीय आर्थिक लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। अस्पतालों और लैब में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 45 प्रतिशत से बढ़कर 48 प्रतिशत हो गया। उपभोक्ता सेवाओं में 30 से बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया। आईटी (34 प्रतिशत) और बैंकिंग (26 प्रतिशत) में पिछले वर्ष की तुलना में कोई सुधार नहीं हुआ।

