देश की पहली सहकारी टैक्सी सर्विस भारत टैक्सी का दिल्ली में पायलट ऑपरेशन हुआ शुरू

मुंबई- देश की पहली सहकारी टैक्सी सर्विस भारत टैक्सी का आज मंगलवार को दिल्ली में पायलट ऑपरेशन शुरू हो गया है। कार, ऑटो और बाइक तीनों सर्विस शुरू की गई हैं। इसके लिए टैक्सी एप पर 51,000 से ज्यादा ड्राइवर ने रजिस्ट्रेशन किया है। यह सेवा आठ प्रमुख सहकारी संस्थाओं के समर्थन से शुरू की गई है। इसमें मूल, इफको, कृभको, नाफेड, NDDB, NCEL, NCDC और NABARD के नाम शामिल हैं।

टैक्सी एप को सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड चलाएगी, जिसे 6 जून 2025 को मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी के तहत रजिस्टर्ड किया गया है। सर्विस के जीरो कमीशन मॉडल से ड्राइवर को पूरी कमाई मिलेगी और प्रॉफिट भी ड्राइवरों में बंटेगा।

सहकार टैक्सी चेयरमैन जयेन मेहता ने बताया कि दिल्ली में इसका पायलट ऑपरेशन शुरू हो गया है। गुजरात में ड्राइवर रजिस्ट्रेशन चल रहा है। जल्द पूरे देश में फैलाएंगे। बोर्ड में दो ड्राइवर रिप्रेजेंटेटिव भी चुने गए हैं। मार्च 2025 में गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में ऐलान किया था कि ड्राइवरों को प्राइवेट कंपनियों से आजादी दिलाने के लिए नई कोऑपरेटिव टैक्सी सर्विस लॉन्च होगी।

यह सदस्यता आधारित मॉडल है, जिसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड चलाएगा। इसकी स्थापना जून में ₹300 करोड़ की रकम के साथ हुई। एप आधारित यह सेवा डिजिटल इंडिया का हिस्सा है। इसकी एक संचालन परिषद होगी, जिसमें अमूल के एमडी जयेन मेहता चेयरमैन और एनसीडीसी के उप प्रबंधक निदेशक रोहित गुप्ता वाइस चेयरमैन हैं।

इसके अलावा 8 अन्य सदस्य भी हैं, जो देश की विभिन्न सहकारी समितियों से जुड़े हैं। इस बोर्ड की पहली बैठक 16 अक्टूबर को हो चुकी है।

भारत टैक्सी का एप ओला-उबर जैसा होगा, जो नवंबर में एप स्टोर्स से डाउनलोड कर सकेंगे। एप हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी में होगा। ड्राइवरों को क्या फायदा होगा? हर राइड की 100% कमाई ड्राइवर को मिलेगी। उसे सिर्फ दैनिक, साप्ताहिक या मासिक शुल्क देना होगा, जो कि बहुत ही सामान्य रहेगा। पहले चरण में 100 महिलाएं जुड़ेंगी। 2030 तक इनकी संख्या 15 हजार करेंगे। 15 नवंबर से मुफ्त प्रशिक्षण, विशेष बीमा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *