सोना 3,040 रुपये उछला, 1.33 लाख के पार; चांदी 5,800 रुपये बढ़कर 1.77 लाख रुपये प्रति किलो
मुंबई-मजबूत वैश्विक रुझानों और कमजोर अमेरिकी डॉलर के चलते सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमत 3,040 रुपये बढ़कर 1,33,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चालू शादी-ब्याह के मौसम के बीच आभूषणों की निरंतर मांग से इसे समर्थन मिला। उधर, चांदी में लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही और यह 5,800 रुपये बढ़कर 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 42.29 डॉलर या एक प्रतिशत बढ़कर 4,261.52 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी दो फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड 57.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। व्यापारियों ने कहा, सोने में पिछले सप्ताह की तेजी को अमेरिकी डॉलर में नरमी, अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों, प्रमुख बैंकों के उत्साहजनक पूर्वानुमानों और केंद्रीय बैंकों की लगातार मजबूत खरीदारी से समर्थन मिला है। इस वर्ष में अब तक सोना 63.6 प्रतिशत बढ़ चुका है। चांदी की कीमत दोगुना बढ़ी है। पिछले हफ्ते भर में ही इसमें 16 फीसदी के करीब उछाल आया है।

