सोना : 1,200 रुपये बढ़कर फिर 1.30 लाख के पार, चांदी 2,300 रुपये महंगी हुई
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के चलते बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 1,200 रुपये बढ़कर दो सप्ताह के उच्च स्तर 1,30,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। चांदी की कीमतें भी 2,300 रुपये बढ़कर 1,63,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। विश्लेषकों ने कहा कि यह तेजी मुख्य रूप से अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की नई उम्मीदों से प्रेरित थी।
फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती को लेकर बढ़ती उम्मीद के बीच बुधवार को सोने में बढ़त जारी रही और यह दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 33.50 डॉलर या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 4,164.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदीभी 1.71 प्रतिशत बढ़कर 52.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

