देश की अर्थव्यवस्था अगले साल मार्च तक होगी 4 लाख करोड़ डॉलर के पार : नागेश्वरन

मुंबई- देश की अर्थव्यवस्था के 2025-26 यानी मार्च तक 4 लाख करोड़ डॉलर के आंकड़े को पार कर जाने का अनुमान है। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने मंगलवार को कहा, 3 लाख करोड़ डॉलर के साथ भारत अभी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है। अब कुछ महीनों में ही यह आंकड़ा चार लाख करोड़ डॉलर के पार हो जाएगा।

नागेश्वरन ने एक कार्यक्रम में कहा, देशों के बीच गतिविधियों में उतार-चढ़ाव के समय में मजबूत आर्थिक वृद्धि बेहद जरूरी बन जाती है। एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत को मजबूत बनाती है और वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। भारत को आर्थिक वृद्धि को अपनी पर्यावरण प्रतिबद्धता के साथ संतुलित कर के चलना चाहिए। देश वर्तमान में एनर्जी ट्रांजीशन, क्लाइमेट एक्शन और इकनॉमी के लिए हरित पहलों पर ध्यान दे रहा है। ये कोशिशें देश की कम और मध्यम अवधि में राष्ट्रीय प्राथमिकताओं में बनी रहनी चाहिए।

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा, भारत क्लाइमेट चेंज से जुड़े जोखिमों से परिचित है और जानता है कि इसका प्रभाव कृषि, पर्यावरण और तटीय क्षेत्रों पर देखने को मिलता है। भारत 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्ज प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध बना हुआ है। हाल में नागेश्वरन ने कहा था कि देश को विशाल आबादी का लाभ उठाने के लिए अगले 10 से 15 वर्षों में सालाना आधार पर 80 लाख रोजगार पैदा करने की जरूरत है। एआई का इस्तेमाल कुछ खास क्षेत्रों में प्रमुख पेशेवरों को उनकी क्वालिटी सर्विस के विस्तार में मदद करने में होना चाहिए। इससे दूरदराज के इलाकों तक भी बेहतर सुविधाएं पहुंचाने में मदद मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *