टाटा पावर के शेयरों में मिल सकता है 20 फीसदी का रिटर्न. जाएगा 480 रुपये तक

मुंबई: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाटा पावर (Tata Power) पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि सरकार के बिजली डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र के लिबरलाइजेशन पर दिए जा रहे विशेष ध्यान से सबसे अधिक फायदा पाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक होगी।

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा पावर पर अपनी रेटिंग को खरीदने की सलाह दी है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 480 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। टाटा पावर के शेयर सोमवार को 400 रुपये पर बंद हुए। हाल ही में जारी बिजली (संशोधन) विधेयक के मसौदे में एक ही नेटवर्क पर एक से अधिक लाइसेंसधारकों को अनुमति देने का प्रस्ताव किया गया है। इससे बिजली क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने, लागत घटने और सर्विस की क्वालिटी में सुधार होने की संभावना है। हालांकि, इन सिफारिशों का एग्जीक्यूशन राज्यों के सहयोग पर निर्भर करेगा। लेकिन यह सुधार सरकार की बिजली क्षेत्र की दक्षता बढ़ाने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा पावर को इन सुधारों से लाभ मिलने की उम्मीद है। कंपनी उत्तर प्रदेश में बिजली डिस्ट्रीब्यूशन के निजीकरण से जुड़ी टेंडर में भी भाग ले रही है। यह टेंडर आगरा (दक्षिणांचल) और वाराणसी (पूर्वांचल) समेत 40 से अधिक जिलों को कवर करता है। इनमें निजी कंपनियों के पास बहुमत हिस्सेदारी होने की संभावना है।  

टाटा पावर का शेयर एक महोने में 4.27 फीसदी चढ़ा है। तीन और छह महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि एक साल में स्टॉक में 5 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, दो साल में स्टॉक ने 68 फीसदी, तीन साल में 77.18 प्रतिशत और पांच साल में 645 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 454 रुपये और 52 वीक लो 326 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,27,893 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *