अफगानिस्तान ने भारत को बताया सच्चा भाई, पाकिस्तान संग जंग के बीच जताया शुक्रिया
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जारी खूनी झड़पों के बीच सोशल मीडिया पर एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। अफगानिस्तान के नागरिक बड़ी संख्या में भारत के प्रति आभार और भाईचारे की भावना जता रहे हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ‘Team 93000’ ट्रेंड कर रहा है, जहां यूजर्स भारत को सच्चा दोस्त बताते हुए पाकिस्तान की आलोचना कर रहे हैं।
दरअसल, डूरंड लाइन के पास दोनों देशों के बीच पिछले कुछ दिनों से भीषण संघर्ष जारी है। तालिबान शासित अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है, वहीं पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में कई चौकियां ध्वस्त की हैं। इसी पृष्ठभूमि में अफगान नागरिकों ने सोशल मीडिया पर भारत के प्रति अपने गहरे स्नेह का इजहार किया है।
एक अफगान यूजर ने लिखा —
“हम अफगानिस्तान के 4 करोड़ लोग अपने भारतीय भाइयों और बहनों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। आपने हमेशा हमारे सुख-दुख में साथ दिया है — चाहे हमारी क्रिकेट जीत हो या ‘टीम 93000’ की सैन्य विजय, भारत ने हर खुशी में हमारे साथ जश्न मनाया है।”
यूजर ने आगे कहा कि भारत द्वारा बांध, अस्पताल, सड़कें, छात्रवृत्तियां और विकास परियोजनाओं के माध्यम से अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में दिया गया सहयोग कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
एक अन्य अफगान यूजर वाहिदा ने लिखा —
“भारत सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से हमारे साथ रहा है। शिक्षा से लेकर विकास तक उसने अफगान लोगों का साथ दिया है। सच्चा दोस्त वही होता है जो मुश्किल वक्त में साथ खड़ा हो — और भारत ने यह साबित कर दिया है।”
कई यूजर्स ने लिखा कि अफगान कभी नहीं भूलते कि कौन उनके साथ खड़ा था और कौन खिलाफ। “जैसे आप हमारे साथ रहे, वैसे ही हम भी हमेशा आपके साथ रहेंगे — हर खुशी और हर मुश्किल में।”
इस भावनात्मक ऑनलाइन लहर ने एक बार फिर दिखा दिया है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच दोस्ती और विश्वास का रिश्ता सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि लोगों के दिलों से जुड़ा हुआ है।