अब यूपीआई और एटीएम से सीधे निकाल सकेंगे पीएफ की रकम, लॉन्च हो रहा EPFO 3.0
मुंबई। कर्मचारियों के लिए बड़ा डिजिटल बदलाव आ रहा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही EPFO 3.0 सेवा लॉन्च करेगा, जिसके बाद कर्मचारी अपनी पीएफ राशि यूपीआई और एटीएम से सीधे निकाल सकेंगे। यह सुविधा इस साल से लागू होगी और इससे 8 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने ईपीएफओ में होने वाले इन बदलावों के संकेत दिए हैं। EPFO 3.0 न केवल पैसे निकालने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा, बल्कि जानकारी अपडेट करने और दावा करने की प्रक्रिया को भी तेज करेगा।
कैसे होगी नई प्रक्रिया
- कर्मचारी यूएएन (Universal Account Number) को सक्रिय करके और आधार को खाते से जोड़कर एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।
- EPFO ग्राहकों को एक विशेष एटीएम कार्ड जारी करेगा, जो उनके पीएफ खाते से लिंक होगा।
- यूपीआई से राशि निकालने के लिए पीएफ खाते को लिंक करना होगा और उसके बाद पैसा सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकेगा।
- मोबाइल एप और डिजिटल डैशबोर्ड जैसी सुविधाएं कर्मचारियों के जीवन को और आसान बनाएंगी।
इस नई डिजिटल पहल से EPFO प्रक्रिया पूरी तरह सुलभ, तेज और पारदर्शी बन जाएगी, जिससे कर्मचारियों को समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।