Mutual Fund: इक्विटी फंड में 55वें महीने शुद्ध निवेश, SIP रिकॉर्ड 29,361 करोड़

मुंबई: इक्विटी म्यूचुअल फंड में सितंबर में लगातार दूसरे महीने निवेश घटा है। फिर भी 55वें महीने शुद्ध निवेश आया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में इक्विटी फंडों में निवेश 9 प्रतिशत घटकर 30,421 करोड़ रुपये रह गया। अगस्त के 33,430 करोड़ और जुलाई के 42,702 करोड़ रुपये से यह काफी कम है।
एम्फी के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी श्रेणियों में सबसे अधिक योगदान फ्लेक्सी कैप फंड्स से 7,029 करोड़ रुपये का रहा। मिडकैप फंड्स से 5,085 करोड़ और स्मॉलकैप फंड्स से 4,363 करोड़ रुपये का निवेश आया। लार्जकैप फंड्स में 2,319 करोड़ का निवेश हुआ। डेट श्रेणी में समीक्षाधीन महीने के दौरान 1.02 लाख करोड़ रुपये की भारी निकासी हुई। अगस्त में 7,980 करोड़ रुपये थी। अगस्त में कुल 52,443 करोड़ रुपये के निवेश के बाद सितंबर में 43,146 करोड़ रुपये की निकासी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ईटीएफ में 2.82 गुना बढ़कर 8,363 करोड़ का निवेश आया है। अगस्त में यह 2,859 करोड़ रुपये था। इससे गोल्ड ईटीएफ में कुल एयूएम 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। सिल्वर ईटीएफ में भी उल्लेखनीय निवेश हुआ। इसकी वजह सोने की कीमतों में तेजी मानी जा रही है। सितंबर में नौ नए फंड लॉन्च हुए। इन्होंने 1,959 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें एक सेक्टोरल फंड, एक हाइब्रिड फंड और अन्य इंडेक्स फंड थे।
ओवरनाइट फंडों में पिछले महीने 4,279 करोड़ रुपये का निवेश आया। लिक्विड फंडों में 66,042 करोड़ रुपये की निकासी हुई। अगस्त में यह 13,350 करोड़ रुपये थी। ईएलएसएस (टैक्स सेविंग स्कीम) से 308 करोड़ की निकासी हुई।
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में निवेश 4 प्रतिशत बढ़कर 29,361 करोड़ रुपये हो गया है। अगस्त में 28,265 करोड़ था। निवेश बढ़ने से फोलियो की संख्या 25 करोड़ के पार 25.19 करोड़ हो गई है। अगस्त में 24.89 करोड़ थी। एसआईपी निवेश में बीते नौ वर्षों में आठ गुना की बढ़ोतरी हुई है। अगस्त, 1996 से लेकर अगस्त, 2025 के बीच एसआईपी ने अधिकतम 55.6 और न्यूनतम -24.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। औसत रिटर्न 14-16 प्रतिशत का रहा है। इक्विटी एयूएम 33.1 लाख करोड़ से बढ़कर 33.7 लाख करोड़ हो गया। हाइब्रिड स्कीम में निवेश 9,397 करोड़ रुपये हो गया।