Corporate: SBI समेत सरकारी बैंकों के शीर्ष प्रबंधन पर निजी क्षेत्र से भी होंगी भर्तियां

मुंबई : सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शीर्ष प्रबंधन पदों के द्वार निजी क्षेत्र के पेशेवरों के लिए खोल दिए हैं। अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रबंध निदेशक (MD) के चार पदों में से एक पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवार की नियुक्ति की जाएगी, जबकि बाकी तीन पदों पर सरकारी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी होंगे। अब तक एसबीआई के चेयरमैन और सभी एमडी पदों पर केवल आंतरिक अधिकारियों की ही नियुक्ति होती थी, लेकिन नई व्यवस्था से इस परंपरा में बदलाव आएगा।
सरकार के संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, निजी क्षेत्र के उम्मीदवार अब कार्यकारी निदेशक (ED) के चयन के लिए भी पात्र होंगे। यह बदलाव न सिर्फ एसबीआई बल्कि पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया समेत 11 सरकारी बैंकों पर लागू होगा।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा तय मानदंडों के अनुसार —
- एमडी पद के लिए निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों के पास कम से कम 21 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- इनमें से 15 वर्ष बैंकिंग क्षेत्र में और कम से कम 2 वर्ष बैंक बोर्ड स्तर पर अनुभव अनिवार्य है।
- ईडी पद के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 18 वर्ष का कुल अनुभव, जिसमें 12 वर्ष बैंकिंग में होना जरूरी है।
दिशा-निर्देशों के लागू होने के बाद एसबीआई के एमडी का पहला पद निजी क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए खुला माना जाएगा। बाद की रिक्तियों को मौजूदा सार्वजनिक बैंकों के पात्र अधिकारियों द्वारा भरा जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम सार्वजनिक बैंकों के पेशेवर प्रबंधन, प्रतिस्पर्धी दक्षता और नवाचार को बढ़ावा देगा।