इस शेयर में एक लाख का निवेश पांच साल में बन गया दो करोड़ रुपये से ज्यादा
मुंबई- पटना की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर आदित्य विजन के शेयरों ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को 20,483% रिटर्न दिया है। अगर पांच साल पहले आपने इस कंपनी में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 2 करोड़ रुपये होती। सोमवार को कंपनी का 8% बढ़कर 424 रुपये पर पहुंच गया।
प्रॉफिट बुकिंग और कंज्यूमर सेंटिमेंट्स के कमजोर होने के कारण इस साल आदित्य विजन के शेयरों में 18 फीसदी गिरावट आई है। लेकिन पहली तिमाही के रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयरों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। कंपनी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन बेचती है। इंडस्ट्री में सुस्ती के बावजूद कंपनी का अच्छा प्रदर्शन रहा है।
पहली तिमाही में ड्यूरेबल गुड्स बनाने वाली अधिकांश कंपनियों के रेवेन्यू में 15 से 30 फीसदी गिरावट आई लेकिन आदित्य विजन का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़ गया। यह अनुमानों से दो फीसदी बेहतर रहा। आदित्य विजन ने हिंदी भाषी राज्यों में अपना कारोबार फैलाया है। कंपनी झारखंड में सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है। बिहार में भी कंपनी का मार्केट शेयर 50% से ज्यादा है। कंपनी 85% प्रोडक्ट सीधे 100 से ज्यादा ब्रांड से लेती है।