बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुईं 600 छोटी मझोली कंपनियां
मुंबई-बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) लिस्टिंग प्लेटफॉर्म, बीएसई एसएमई ने 600 लिस्टिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। एक्सचेंज के अनुसार, इन कंपनियों द्वारा अपनी स्थापना के बाद से अब तक जुटाई गई कुल धनराशि 10,652 करोड़ रुपए है, जिसका कुल बाजार पूंजीकरण 1,84,574 करोड़ रुपए है।
बीएसई ने कहा, “इस प्लेटफॉर्म ने न केवल यह आंकड़ा पार किया है, बल्कि हाल के वर्षों में इसकी शक्ति भी बढ़ी है और इसने बड़े इश्यू साइज के साथ और अधिक धन जुटाया है।” जनवरी 2023 से अब तक, प्लेटफॉर्म पर एसएमई आईपीओ के लिए औसत इश्यू साइज 32 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि 13 मार्च 2012 से 31 दिसंबर 2022 की अवधि में यह 11 करोड़ रुपए था। इसके अलावा, बीएसई ने बताया कि जनवरी 2023 से अब तक जुटाई गई धनराशि 6,109 करोड़ रुपए हो गई है, जबकि 13 मार्च 2012 से 31 दिसंबर 2022 की अवधि में यह 4,544 करोड़ रुपए थी।
एक्सचेंज ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर एसएमई द्वारा उठाए गए ये बड़े और साहसिक कदम उनके मुख्य मंच की ओर बढ़ने से भी और मजबूत हो रहे हैं, कुल कंपनियों में से लगभग एक-तिहाई कंपनियां यह बदलाव कर रही हैं। प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड एसएमई देश भर में मौजूद आर्थिक अवसरों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं।बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड एसएमई की अखिल भारतीय उपस्थिति है और साथ ही देश के विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व भी है, जिससे यह देश के आर्थिक विकास की एक समग्र तस्वीर प्रस्तुत करता है।