आ रहा है पैन 2.0, जानिए इसका ये खास फीचर, अगले साल से होगा लॉन्च

मुंबई- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने IT कंपनी LTI माइंडट्री लिमिटेड (LTIMindtree Ltd) को PAN 2.0 प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए चुना है। यह प्रोजेक्ट 18 महीने के भीतर शुरू हो सकता है। PAN 2.0 में टेक्नोलॉजी का व्यापक इस्तेमाल कर सभी प्रक्रियाएं पेपरलेस होंगी। पैन का आवंटन, अपडेट और सुधार फ्री किया जाएगा और ई-पैन रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

PAN 2.0 प्रोजेक्ट PAN और टैन (TAN) से जुड़े सभी मामलों को एक ही प्लेटफॉर्म पर संभालेगा। इनमें आवंटन, अपडेट/सुधार, आधार-पैन लिंकिंग, रि-इश्यू के अनुरोध, ऑनलाइन पैन वेलिडेशन आदि शामिल हैं। इसका मकसद पैन/टैन प्रॉसेस को सरल बनाना, जनता को बेहतर सर्विसेज उपलब्ध कराना और शिकायत निवारण सिस्टम को मजबूत करना है।

अधिकारी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट सफल बोलीदाता एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड को सौंपा गया है और इसके 18 महीने में लाइव होने की उम्मीद है। एलटीआई माइंडट्री इस प्रोजेक्ट के डिजाइन, डेवलपमेंट, इम्प्लीमेंटेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर (MSP) के रूप में काम करेगी।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने 25 नवंबर 2024 को आयकर विभाग के 1,435 करोड़ रुपये के PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। मौजूदा स्थायी खाता संख्या (PAN) धारकों को अपग्रेडेड PAN 2.0 सिस्टम के तहत नया पैन लेने की आवश्यकता नहीं होगी। मौजूदा पैन से जुड़ी सेवाएं तीन अलग-अलग पोर्टल ई-फाइलिंग पोर्टल, UTIITSL पोर्टल और प्रोटियन E-Gov पोर्टल पर उपलब्ध हैं। PAN 2.0 लागू होने के बाद सभी सर्विसेज को एक यूनिफाइड पोर्टल में समाहित कर दिया जाएगा।

81.24 करोड़ से अधिक पैन और 73 लाख से अधिक TAN के मौजूदा डेटाबेस के साथ, PAN 2.0 प्रोजेक्ट टैक्सपेयर्स की जरूरतों को पूरा करेगा। इसमें कई प्लेटफॉर्म/पोर्टल का कंसॉलिडेशन और पैन/टैन धारकों को बेहतर सेवाएं देना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *