मांग में नरमी से जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री में दिखी भारी सुस्ती

मुंबई-मांग में नरमी से जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री की रफ्तार धीमी हो गई है। इससे प्रमुख कंपनियां प्रभावित हुई हैं। मारुति सुजुकी ने बताया कि उसकी बिक्री मामूली बड़ी है। टाटा मोटर्स और ह्यूंडई की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। अन्य प्रमुख कंपनियों महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ इंडिया की बिक्री दो अंक और एक अंक में बढ़ी है।

कंपनियों के आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी ने जुलाई में 1,37,776 यात्री वाहन बेचे। पिछले वर्ष 1,37,463 वाहनों की बिक्री की थी। छोटी कारों की मांग कम होने और ग्रामीण इलाकों में महज 2-3 फीसदी वृद्धि होने से बिक्री स्थिर रही। कंपनियों का कहना है कि आईटी क्षेत्र में मंदी और अन्य अनिश्चितताओं जैसे कारकों के कारण शहरी क्षेत्रों को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

ह्यूंडई की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 43,973 इकाई रह गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 49,871 वाहन रही। टाटा मोटर्स की बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 39,521 इकाई और किआ इंडिया की 8 प्रतिशत बढ़कर 22,135 इकाई हो गई। टोयोटा किर्लोस्कर ने 32,575 वाहन बेचे जो जुलाई, 2024 की तुलना में तीन फीसदी अधिक है। अशोक लेलैंड की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 15,064 इकाई रही।

दोपहिया वाहन में बजाज ऑटो की बिक्री 13 फीसदी घटकर 1,83,143 इकाई रह गई। रॉयल एनफील्ड ने 25 प्रतिशत अधिक 76,254 वाहन बेचे हैं। सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री 2.7 प्रतिशत घटकर 1,13,600 इकाई रह गई। टीवीएस मोटर की बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 4,56,350 इकाई रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *