टाटा संस के चेयरमैन बने रहेंगे चंद्रशेखरन, पांच साल के लिए मिला विस्तार
मुंबई- टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को उनकी शानदार लीडरशिप और कंपनी के जबरदस्त प्रदर्शन के चलते पांच साल का एक और कार्यकाल सौंपा गया है। टाटा संस के अध्यक्ष नाटराजन (एन.) चंद्रशेखरन को पांच वर्षों के लिए फिर से कार्यभार संभालने का कार्यकाल विस्तार मिला है। यह निर्णय सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर डोराबजी टाटा ट्रस्ट सहित सभी प्रमुख ट्रस्टियों की एकमत स्वीकृति से लिया गया है।
इस ताजा फैसले के बाद एन. चंद्रशेखरन 2030 तक टाटा संस की कमान संभालते रहेंगे, जिससे समूह को आगे भी स्थिर और मजबूत नेतृत्व मिलने की उम्मीद है। टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) ने सर्वसम्मति से यह बड़ा फैसला लिया, जिससे समूह की स्थिरता और विकास की दिशा में यकीन जताया गया है।
यह विस्तार ऐसे वक्त में मिला है जब समूह अपनी पोजीशन को निजी इकाई (Private Entity) बनाए रखने के लिए अहम रणनीतिक कदम उठा रहा है। साथ ही, शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की संभावित हिस्सेदारी निकलने पर भी चर्चा जारी है। टाटा ट्रस्ट्स के पास टाटा संस में 66 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और उनकी इच्छा है कि टाटा संस एक प्राइवेट कंपनी बनी रहे।