कोल इंडिया का लाभ 20 फीसदी घटा, स्विगी को 1,197 करोड़ का घाटा
मुंबई-कोल इंडिया को पहली तिमाही में 8,734.17 करोड़ का लाभ हुआ है। एक साल पहले की तुलना में यह 20 फीसदी कम है। आय घटकर 37,458 करोड़ व बिक्री कम होकर 31,880 करोड़ ररी। खर्च बढ़कर 25,893 करोड़ रहा। 5.50 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम लाभांश घोषित किया गया है। इसकी रिकॉर्ड तारीख 6 अगस्त है।
मारुति सुजुकी इंडिया को पहली तिमाही में 3,792 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल पहले की तुलना में यह मामूली बढ़ा है। आय बढ़कर 40,493 करोड़ रुपये रही। घरेलू बिक्री में 4.5 फीसदी गिरावट की भरपाई निर्यात में 37.4 फीसदी की मजबूत वृद्धि से हुई। इससे कुल बिक्री 1.1 फीसदी बढ़ गई।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) को जून तिमाही में 2,768 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की तुलना में यह 5.97 फीसदी अधिक है। राजस्व 5.15 फीसदी बढ़कर 16,296 करोड़ रहा। अन्य सेगमेंट से राजस्व (निर्यात, माल व अन्य) 6.38 प्रतिशत बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया।
इमामी लिमिटेड को पहली तिमाही में 164 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की तुलना में यह 9 फीसदी अधिक है। राजस्व मामूली घटकर 904.1 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का कुल खर्च 689 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। विदेशी बाजारों से 141.7 करोड़ रुपये का राजस्व का योगदान रहा।
अदाणी समूह अंबुजा सीमेंट्स को जून तिमाही में 969.66 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बताया, उसने अब तक की सबसे अधिक सीमेंट बिक्री का आंकड़ा पार किया है। इसकी कुल आय 10,244.11 करोड़ रुपये रही। कुल खर्च इस दौरान 9,256.69 करोड़ रुपये रही।
स्विगी के इंस्टामार्ट कारोबार को 896 करोड़ रुपये का घाटा होने के कारण कंपनी का कुल घाटा जून तिमाही में बढ़कर 1,197 करोड़ हो गया है। एक साल पहले 611 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। आय एक साल पहले के 3,310 करोड़ से बढ़कर 5,048 करोड़ हो गई। खर्च 3,908 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,244 करोड़ हो गया।