मुकेश अंबानी और रामदेव टकराएंगे, आयुर्वेद पर कब्जे को लेकर होगी लड़ाई
मुंबई- रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अब आयुर्वेद में कदम रख दिया है। रिलायंस रिटेल से जुड़े ब्यूटी प्लेटफॉर्म टीरा (Tira) ने एक नया ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया है। इस ब्रांड का नाम पुरावेदा (Puraveda) है। यह ब्रांड आयुर्वेद पर आधारित है। पुरावेदा ने चार विशिष्ट रेंज के साथ अपनी शुरुआत की है। कंपनी के इस कदम से बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि समेत कई आयुर्वेदिक कंपनियों को टक्कर मिलेगी। इस ब्रांड के जरिए टीरा का लक्ष्य ग्राहकों को बेहतरीन ब्यूटी प्रोडेक्ट देना है।
टीरा की को-फाउंडर और सीईओ भक्ति मोदी ने इस लॉन्च पर कहा, ‘हम पुरावेदा को लॉन्च करके बहुत खुश हैं। यह ब्रांड भारत की विरासत और इनोवेशन का मिश्रण है। टीरा में हम ऐसे ब्रांड्स को आगे लाना चाहते हैं जो सुंदरता से बढ़कर हों और लोगों को सेल्फ केयर के लिए प्रेरित करें।’
पुरावेदा के प्रोडक्ट्स ट्रेडिशनल हैं, लेकिन उन्हें आधुनिक तरीके से बनाया गया है। इस ब्रांड में स्किन केयर, हेयर केयर और बॉडी केयर प्रोडक्ट शामिल हैं। कंपनी ने कुल मिलाकर 50 से ज्यादा प्रोडक्ट के साथ शुरुआत की है। इन प्रोडक्ट्स को चार अलग-अलग रेंज में बांटा गया है। इन रेंज के नाम धारा, नियम, सम और ऊर्जा हैं। अलग-अलग रेंज में अलग-अलग सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है। पुरावेदा के प्रोडक्ट टीरा स्टोर्स और टीरा की वेबसाइट से
रिलायंस रिटेल ने टीरा को साल 2023 में लॉन्च किया गया यह एक ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म है।