इंडिगो के मुनाफे में 20 फीसदी की गिरावट, पीएनबी का लाभ 48 फीसदी गिरा
मुंबई- देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो का मुनाफा पहली तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 2,176 करोड़ रुपये रह गया। हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध और चुनौतीपूर्ण परिचालन के कारण ऐसा हुआ। हालांकि यात्रियों की संख्या 12 प्रतिशत बढ़ गई। इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब की बाजार हिस्सेदारी 64.5 प्रतिशत रही। कुल आय 6.4 प्रतिशत बढ़कर 21,542.6 करोड़ रुपये हो गई।
अप्रैल-जून तिमाही में इंडिगो का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 5% बढ़कर 20,496 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 19,570 करोड़ रुपए रहा था। इंडिगो ने आज बुधवार (30 जुलाई) को अप्रैल-जून तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं।
इंडिगो का शेयर एक महीने में 4% गिरा और 6 महीने में 35% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर 28% चढ़ा है। इंडिगो का मार्केट कैप 2.21 लाख करोड़ रुपए है।
ज्यादा कर खर्च के कारण पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी का शुद्ध मुनाफा पहली तिमाही में 48 प्रतिशत घटकर 1,675 करोड़ रह गया। एक साल पहले 3,252 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। शुद्ध बुरा फंसा कर्ज घटकर 0.38 फीसदी रह गया। बैंक की कुल आय 32,166 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,232 करोड़ रुपये हो गई। ब्याज आय भी बढ़कर 31,964 करोड़ रुपये हो गई।
टाटा स्टील को पहली तिमाही में 2,007.36 करोड़ का मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 919 करोड़ की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। कुल आय मामूली घटकर 53,467 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी का लाभ इसलिए बढ़ा, क्योंकि इसने खर्च 52,389 करोड़ रुपये से घटाकर 50,347 करोड़ रुपये कर दिया।