अंबानी की कंपनी लाएगी देश का सबसे बड़ा आईपीओ, 52,200 करोड़ होगा साइज
मुंबई- मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस अपनी टेलीकॉम कंपनी जियो इन्फोकॉम का आईपीओ ला रही है। IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग। इसका मतलब है कि कंपनी पहली बार अपने शेयर आम लोगों को बेचेगी।
रिलायंस इस कंपनी में सिर्फ 5% हिस्सेदारी बेचना चाहती है। इससे कंपनी को 6 अरब डॉलर यानी लगभग 52,200 करोड़ रुपये मिलेंगे। अगर ऐसा होता है, तो यह भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा IPO होगा। अब तक यह रेकॉर्ड हुंडई इंडिया है जिसका पिछले साल आया आईपीओ 2,8000 करोड़ रुपये का था।
कंपनी इस बारे में मार्केट रेगुलेटर सेबी से बात कर रही है। नियमों के अनुसार कंपनी को कम से कम 25% शेयर आम लोगों को बेचने होते हैं। लेकिन रिलायंस का कहना है कि बाजार में इतने ज्यादा शेयर खरीदने वाले लोग नहीं हैं। इस आईपीओ से मेटा प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक) और अल्फाबेट इंक (गूगल) जैसी बड़ी कंपनियों को फायदा होगा। इन कंपनियों ने 2020 में रिलायंस के डिजिटल कारोबार में 20 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया था। उस समय जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यू 58 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। जियो प्लेटफॉर्म्स में रिलायंस के डिजिटल और टेलीकॉम कारोबार शामिल हैं।
जानकारों का मानना है कि जियो की वैल्यू 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। जियो चाहती है कि आईपीओ लाने से पहले उसकी कमाई और ग्राहक बढ़ें। साथ ही, वह अपने डिजिटल कारोबार को भी बढ़ाना चाहती है, ताकि उसकी वैल्यू और बढ़ सके। अब सबकी नजरें रिलायंस की AGM पर हैं। इसमें कंपनी के कामकाज और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होती है।

