इस हफ्ते 100 से ज्यादा कंपनियां डिविडेंड देंगी, जानिए इनके नाम और राशि
मुंबई- यह हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस हफ्ते शेयर स्प्लिट, बोनस शेयर और डिविडेंड जैसे कई बड़े कॉर्पोरेट इवेंट्स तय हैं, जिनका सीधा असर निवेशकों की पॉकेट और पोर्टफोलियो दोनों पर पड़ेगा। जीटीवी इंजीनियरिंग अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट ₹10 से घटाकर ₹2 प्रति शेयर पर करेगी, जिससे शेयर ज्यादा सुलभ हो जाएंगे। साथ ही, GTV Engineering और Jonjua Overseas Ltd. 28 जुलाई को बोनस शेयर जारी करेंगी क्रमशः 2:1 और 1:20 के अनुपात में।
इतना ही नहीं, इस हफ्ते 100 से ज्यादा कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही हैं। विप्रो, डीएलएफ, क्रिसिल, बॉश, मारुति सुजुकी, बीपीसीएल और आयशर मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ कई मिड और स्मॉलकैप कंपनियां भी इस सूची में शामिल हैं। इनमें से कुछ कंपनियां अंतरिम डिविडेंड दे रही हैं, जबकि कई ने फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह सिलसिला 28 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगा। निवेशकों के लिए यह सुनहरा मौका है कि वे इन कंपनियों की रिकॉर्ड डेट और डिविडेंड यील्ड को ध्यान में रखकर अपनी रणनीति तैयार करें।
इस हफ्ते GTV Engineering Ltd. 2:1 बोनस इश्यू और Jonjua Overseas Ltd. 1:20 बोनस इश्यू 28 जुलाई को देगी। इसके अलावा, Abate As Industries Ltd. और Murae Organisor Ltd. जैसी अन्य कंपनियां भी बोनस इश्यू के साथ ट्रेड करेंगी।
28 जुलाई 2025: डिविडेंड देने वाली कंपनियां
कास्मोफर्स्ट: 4 रुपये का फाइनल डिविडेंड, क्रिसिल 9 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, डीएलफ 6 का फाइनल डिविडेंड, केपीआईटी 6 का फाइनल डिविडेंड, श्याम मेटालिक्स 1.80 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, विप्रो 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, यमुना सिंडीकेट 500 रुपये का फाइनल डिविडेंड देंगी।
29 जुलाई 2025: डिविडेंड देने वाली कंपनियों में अपार इंडस्ट्रीज 51 का फाइनल डिविडेंड, अलेंबिक फार्मा 11 का फाइनल डिविडेंड बॉश 512 का फाइनल डिविडेंड, एवरेडी इंडस्ट्रीज 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड, जीपीटी हेल्थकेयर 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड, राणे होल्डिंग्स 38 का फाइनल डिविडेंड राणे मद्रास 8 का फाइनल डिविडेंड और एसआरएफ 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, तापरिया 25 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। इनके अलावा 30, 31जुलाई और एक अगस्त को भी कंपनियां लाभांश देंगी।