एसबीआई कार्ड्स की ये सेवाएं 11 अगस्त से हो जाएंगी बंद, जानिए कौन-कौन सी है
मुंबई- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सहायक कंपनी SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर 11 अगस्त 2025 से इंश्योरेंस से जुड़ी कुछ सुविधाएं बंद करने का फैसला किया है। यह बदलाव कई प्रीमियम और को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स को प्रभावित करेगा, जिसमें फ्री फ्लाइट एक्सीडेंट इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं शामिल हैं। कंपनी ने पहले भी जुलाई 2025 में कुछ कार्ड्स पर इंश्योरेंस से जुड़े फायदे बंद किए थे, और अब यह बदलाव और विस्तारित हो रहा है।
SBI कार्ड ने कहा है है कि 11 अगस्त से कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर 1 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये का फ्री फ्लाइट एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद हो जाएगा। जिन कार्ड्स पर यह सुविधा खत्म की जाएगी, उनमें यूको बैंक SBI कार्ड एलिट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया SBI कार्ड एलिट, PSB SBI कार्ड एलिट, करूर व्यास बैंक (KVB) SBI कार्ड एलिट, KVB SBI सिग्नेचर कार्ड और इलाहाबाद बैंक SBI कार्ड एलिट शामिल हैं।
इसके अलावा, यूको बैंक SBI कार्ड प्राइम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया SBI कार्ड प्राइम, PSB SBI कार्ड प्राइम, KVB SBI कार्ड प्राइम, साउथ इंडियन बैंक SBI कार्ड प्राइम, कर्नाटक बैंक SBI कार्ड प्राइम, सिटी यूनियन बैंक SBI कार्ड प्राइम और कई प्लेटिनम कार्ड्स पर भी 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस का फायदा मिलना बंद हो जाएगा।