अब बिना ओटीपी के भी कर सकते हैं पेमेंट, पहली बार इस बैंक ने शुरू की सुविधा
मुंबई- फेडरल बैंक ने देश में पहली बार ई-कॉमर्स कार्ड लेनदेन के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सुविधा शुरू की है। इस नई तकनीक के जरिए ग्राहक अब ऑनलाइन खरीदारी के लिए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत के बिना केवल अपने फिंगरप्रिंट या फेस ID का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं। यह सुविधा न केवल लेनदेन को तेज और आसान बनाती है, बल्कि सुरक्षा को भी बढ़ाती है। बैंक ने दावा किया है कि यह तकनीक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन नियमों का पूरी तरह पालन करती है और यूजर्स को पेमेंट करने में आसानी होती है।
फेडरल बैंक की नई बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सुविधा कई समस्या को खत्म करती है। अब यूजर्स को केवल अपने स्मार्टफोन पर फिंगरप्रिंट या फेस ID का उपयोग करना होगा। यह प्रक्रिया इतनी तेज है कि पेमेंट में केवल 3 से 4 सेकंड का समय लगता है। यह तकनीक न केवल समय बचाती है, बल्कि लेनदेन को और सुरक्षित भी बनाती है, क्योंकि बायोमेट्रिक डेटा हर व्यक्ति का अनोखा होता है और इसे नकली करना लगभग असंभव है।
फेडरल बैंक के नेशनल हेड (कंज्यूमर बैंकिंग) विराट सुनील दीवानजी ने इस लॉन्च को एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह यूजर्स के बैंकिंग अनुभव को पूरी तरह बदलने वाला कदम है। यह सुविधा यूजर्स को तेज, सुरक्षित और आसान पेमेंट का अनुभव देगी, जो आज के डिजिटल युग की सबसे बड़ी जरूरत है।