सेमसंग के नए फोन में दिक्कत, ग्राहक परेशान, फोन में आ रही काली लाइन

मुंबई। सेमसंग के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम One UI 7 अपडेट्स कई नए फीचर्स के साथ आया है। जहां एक तरफ इस ऑपरेटिंग सिस्टम में ढेरों दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरह Galazy Z Flip स्मार्टफोन का यूज करने वालों के लिए यह अपडेट मुसीबत बन गया है। कई यूजर्स को एक ब्लैक लाइन दिख रहा है।

अब सेमसंग के फ्लिप फोन में ब्लैक लाइन का आ रही है। One UI 7 Update वाले फ्लिप फोन में स्मार्ट व्यू का यूज करने के बाद मेन स्क्रीन पर ब्लैक लाइन दिख रही है। फोन को फोल्ड करने पर यह बग आ रहा है। इसका मतलब है जब आप फोन को बंद करेंगे तो कवर स्क्रीन पर ब्लैक लाइन आएगी। साथ ही, फोन को फोल्ड करने के बाद ब्लैक के साथ-साथ ही जब स्क्रीन रेशियो ‘कनेक्टेड डिवाइस पर फुल स्क्रीन’ सेट हो तो स्मार्ट व्यू से डिस्कनेक्ट हो जाता है। हालांकि, बता दें कि ब्लैक लाइन परमानेंट नहीं है। वह थोड़ी ही देर बाद चली जाती है, लेकिन यह लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है।

कंपनी ने इस बग को पहचाना है और कंपनी इसे फिक्स करने पर काम कर रही है। सैमसंग कम्युनिटी मॉडिएटर की मानें तो यह दिक्कत ज्यादातर फ्लिप फोन पर आ रही है। इस प्रकार की रिपोर्ट Galazy Z Fold 7 फोन और Galaxy S25 Series के मॉडल्स में ऐसी कोई दिक्कत नहीं आ रही है।

सैमसंग के मुताबिक, बग को ट्रिगर होने से बचाने के लिए यूज स्मार्ट व्यू सेटिंग को बदल सकता है। इसके लिए नीचे की तरफ स्वाइप करके क्विक सेटिंग ओपन करें। फिर स्मार्ट व्यू आइकन पर क्लिक करें। अब कनेक्टिंग टू यॉर डिवाइस पर जाएं। फिर स्मार्ट व्यू बटन को सिलेक्ट करें। अब यहां से मोर ऑप्शन्स में जाएं। फिर सेटिंग पर क्लिक कर दें। फिर फोन पर फुल स्क्रीन सिलेक्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *