चांदी 4,000 रुपये महंगी, 1.18 लाख रुपये किलो की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सोना एक लाख के पार
मुंबई- दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। स्टॉकिस्टों की खरीदारी के कारण बुधवार को चांदी 4,000 रुपये उछलकर 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सोने की कीमतों में भी तेजी रही और यह 1,000 रुपये बढ़कर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वैश्विक अनिश्चितता और औद्योगिक मांग में तेजी के कारण सोने और चांदी की कीमतों में यह इजाफा हुआ है। निवेशकों को अब अमेरिका, ब्रिटेन और यूरो क्षेत्र के पीएमआई आंकड़ों का इंतजार है। इससे भविष्य में कीमतों की दिशा का पता चल सकता है।
अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये महंगा होकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि सोने की कीमतों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है।
वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी 900 रुपये बढ़कर 1,00,450 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 99,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इससे पता चलता है कि सोने की शुद्धता के आधार पर कीमतों में थोड़ा अंतर रहा। चांदी की बात करें तो तीन सत्रों में इसमें 7,500 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई थी। बुधवार को इसमें 4,000 रुपये का और इजाफा हुआ। इससे पता चलता है कि चांदी की कीमतों में भी लगातार तेजी बनी हुई है।