चांदी फिर तीन हजार रुपये महंगी, अब 1.14 लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंची
मुंबई- सोना-चांदी की कीमतों में मंगलवार के कारोबारी दिन जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। चांदी ने 1.14 लाख रुपए प्रति किलो की कीमत पार कर ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 600 रुपए से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, चांदी की कीमत 1,14,493 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,13,465 रुपए प्रति किलो थी। चांदी की कीमत में 1028 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे पहले चांदी ने 14 जुलाई को अपना ऑल टाइम हाई 1,13,867 छुआ था।
इसी तरह 24 कैरेट के सोने की कीमत 612 रुपए बढ़कर 99,508 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि बीते सोमवार को 98,896 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 91,149 रुपए हो गई है, जो कि पहले 90,589 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 74,631 रुपए हो गया है, जो कि पहले 74,172 रुपए प्रति 10 ग्राम था।