जोमैटो की मूल कंपनी का फायदा पहली तिमाही में 90 फीसदी गिरा, शेयर 7% भागा

मुंबई- जोमैटो व ब्लिंकिट की मालिक इटरनल का मुनाफा पहली तिमाही में 90 फीसदी घटकर 25 करोड़ रहा। एक साल पहले 250 करोड़ था। हालांकि, राजस्व 4,206 करोड़ से 70 फीसदी बढ़कर 7,167 करोड़ व कुल खर्च भी 4,203 करोड़ से बढ़कर 7,433 करोड़ हो गया। इस दौरान 7,521 करोड़ रुपए राजस्व रहा। यह पिछले साल के मुकाबले 69.31% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 4,442 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

जोमैटो ने अपने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के स्टोर्स का विस्तार किया, जिसके कारण ऑपरेशनल कॉस्ट यानी लागत में बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में ब्लिंकिट के 243 नए स्टोर खुले हैं, जिससे स्टोर्स की संख्या बढ़कर 1,544 हो गई है। कंपनी का दिसंबर 2025 तक 2,000 स्टोर्स तक पहुंचने का टारगेट है।

जून 2024 में जोमैटो ने 1,116 करोड़ रुपए की ग्रॉसरी, स्नैक्स, और रोजमर्रा की चीजें खरीदीं। जबकि जून 2025 में यह खरीदारी 129.1% बढ़कर 2,557 करोड़ रुपए हो गई। वहीं चेंजेज इन इनवेंटरीज ऑफ स्टॉक-इन ट्रेड में जून 2024 में 17 करोड़ रुपए का चेंज था। वहीं जून 2025 में 273 करोड़ रुपए का चेंज हुआ। यानी स्टॉक में भारी बढ़ोतरी हुई।
रेवेन्यू 70% बढ़कर ₹7,167 करोड़ रहा

इटरनल ने बताया कि यह पहली तिमाही है, जब कंपनी के क्विक कॉमर्स सेगमेंट ने कंपनी के इतिहास में फूड डिलीवरी सेगमेंट की तुलना में ज्यादा नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) दर्ज की है। जून तिमाही में कंपनी के क्विक डिलीवरी सर्विस सेगमेंट (ब्लिंकिट) की नेट ऑर्डर वैल्यू ₹9,203 करोड़ रही। वहीं कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस की नेट ऑर्डर वैल्यू ₹8,967 करोड़ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *