टाटा कैपिटल ने अपडेटेड ड्राफ्ट-पेपर्स फाइल किए,15,000 करोड़ जुटाने का प्लान

मुंबई- टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने के लिए तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं।

इस खबर के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर में कारोबार के दौरान 6% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, अभी कंपनी का शेयर 4.23% की तेजी के साथ 6,818 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर 11% और एक साल में 9% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट 34.52 हजार करोड़ रुपए है।

निवेशकों में उत्साह की वजह टाटा कैपिटल के IPO को लेकर बढ़ती उम्मीदें हैं। बाजार का मानना है कि यह IPO टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों में उसकी वैल्यू को बढ़ाएगा और लिस्टेड फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में ग्रुप की मौजूदगी को और मजबूत करेगा।

टाटा कैपिटल के IPO में टाटा संस ऑफर फॉर सेल (OFS) में अपने 23 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन 3.58 करोड़ शेयर बेचेगा। इसके अलावा कंपनी 21 करोड़ नए शेयर जारी करने का प्लान भी बना रही है। IPO से कंपनी 15 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी ने 4 महीने पहले IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की IPO के लिए सेबी के पास यह प्री-फाइलिंग कॉन्फिडेंशियल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *