ईपीएफओ से मई में रिकॉर्ड 20 लाख से ज्यादा सदस्य जुड़े, 9.42 लाख नए कर्मचारी
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ से मई में रिकॉर्ड 20.06 लाख सदस्य जुड़े हैं। इसमें से 9.42 लाख नए कर्मचारी हैं। यह अप्रैल की तुलना में 4.79 प्रतिशत और सालाना आधार पर 2.84 प्रतिशत अधिक है। श्रम मंत्रालय ने कहा, मई का यह आंकड़ा अप्रैल, 2018 में पेरोल डाटा ट्रैकिंग शुरू होने के बाद से अब तक का सबसे अधिक है।
नए ग्राहकों में यह वृद्धि बढ़ते रोजगार अवसरों, कर्मचारी लाभों के बारे में बढ़ती जागरूकता और ईपीएफओ के सफल आउटरीच कार्यक्रमों के कारण है। ईपीएफओ ने 18-25 आयु वर्ग में 5.60 लाख नए ग्राहक जोड़े जो मई में जोड़े गए कुल नए ग्राहकों का 59.48 प्रतिशत है। अप्रैल की तुलना में यह 14.53 प्रतिशत अधिक है। मई में 18-25 आयु वर्ग के लिए शुद्ध पेरोल वृद्धि 8.73 लाख थी, जो पिछले महीने से 15.10 प्रतिशत अधिक है।
ईपीएफओ से बाहर होने वाले लगभग 16.11 लाख सदस्य मई में फिर से शामिल हो गए। यह अप्रैल की तुलना में 2.12 प्रतिशत और मई, 2024 की तुलना में 14.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। लगभग 2.62 लाख नई महिला सदस्य शामिल हुईं, जो अप्रैल की तुलना में 7.08 प्रतिशत और सालाना आधार पर 5.84 प्रतिशत ज्यादा है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, ईपीएफओ का यह रिकॉर्ड औपचारिक रोजगार परिदृश्य की बढ़ती ताकत का प्रमाण है।