बजाज फाइनेंस के एमडी ने 4 महीने में ही दिया इस्तीफा, 31 मार्च, 2028 तक था कार्यकाल
मुंबई। बजाज फाइनेंस के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार साहा ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है। उनकी नियुक्ति चार माह पहले ही हुई थी। कंपनी ने कहा, राजीव जैन को 31 मार्च, 2028 तक इस पद पर नियुक्त किया गया है। जैन कंपनी के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम करते रहेंगे। साहा से पहले जैन कंपनी के प्रबंध निदेशक थे।
साहा का 32 साल का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। वित्तीय सेवा उद्योग में 25 साल बिताए हैं। इनमें से 14 साल बैंक में और 11 साल गैर बैंकिंग कंपनियों में बिताए हैं। 2017 में बजाज फाइनेंस में शामिल हुए। बजाज फाइनेंस से पहले अनूप ने आईसीआईसीआई बैंक में 14 साल बिताए। वहां वे वरिष्ठ महाप्रबंधक के पद तक पहुंचे। साहा ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री और आईआईएम लखनऊ से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है।
कंपनी ने इस बदलाव की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है और कहा है कि यह निर्णय बोर्ड की मंजूरी के बाद प्रभावी होगा। MD अनुप साहा ने कंपनी के बोर्ड को पत्र लिखकर व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका इस्तीफा 21 जुलाई 2025 को कारोबारी समय समाप्त होने के बाद से प्रभावी माना जाए।
अपने पत्र में अनुप साहा ने यह भी कहा है कि वह न केवल कंपनी के एमडी, बल्कि कंपनी के बोर्ड के मेंबर और सभी बोर्ड समितियों से भी इस्तीफा दे रहे हैं, जिनका वह हिस्सा हैं। ये सभी इस्तीफे उसी दिन से प्रभावी होंगे जिस दिन से उनका मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा प्रभाव में आएगा।