इस हफ्ते 11 आईपीओ खुलेंगे, जानिए इनके भाव और इनसे मिलने वाला फायदा

मुंबई- इस हफ्ते भी आईपीओ की बारिश होने वाली है। कुल 11 आईपीओ खुलेंगे। इनमें 5 आईपीओ मेन बोर्ड से और 6 एसएमई सेगमेंट से हैं। इनमें से कई आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त भाव मिल रहा है। नए आईपीओ के अलावा 3 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। इनमें एंथम बायो, स्पूनवेब और मोनिका अल्कोबेव शामिल हैं।

प्रापशेयर मेन बोर्ड पर आएगा। यह आईपीओ 21 जुलाई को खुलेगा और 25 को बंद हो जाएगा। इसका इश्यू साइज 473 करोड़ रुपये है। कंपनी सारे फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसका प्राइस बैंड 1000000 से 1060000 रुपये है। एक शेयर का ही एक लॉट होगा। इसकी लिस्टिंग 4 अगस्त को हो सकती है।

इंडीक्यूब स्पेसेस आईपीओ का इश्यू साइज 700 करोड़ रुपये है। यह 23 जुलाई को खुलेगा और 25 को बंद हो जाएगा। लिस्टिंग 30 जुलाई को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये है। एक लॉट में 63 शेयर हैं।

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का इश्यू साइज 460.43 करोड़ रुपये है। इसमें बोली लगाने का मौका 23 जुलाई से 25 जुलाई तक मिलेगा। इसका प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये के बीच है। इसमें नए और ओएफएस दोनों तरह के शेयर जारी किए जाएंगे। लिस्टिंग 30 जुलाई को हो सकती है।

ब्रिगेड होटल वेंचर आईपीओ 24 जुलाई को खुलेगा और 28 को बंद हो जाएगा। लिस्टिंग 31 जुलाई को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड अभी ओपन नहीं हुआ है। आईपीओ का इश्यू साइज 759.60 करोड़ रुपये है। कंपनी पूरी तरह फ्रेश शेयर जारी करेगी।

शांति गोल्ड का इश्यू साइज 1.81 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ बोली के लिए 25 जुलाई को खुलेगा और 29 को बंद हो जाएगा। इसका भी प्राइस बैंड अभी ओपन नहीं हुआ है। इसकी लिस्टिंग 1 अगस्त को हो सकती है। यह कंपनी भी पूरी तरह फ्रेश शेयर जारी करेगी।

अगले हफ्ते एसएमई सेगमेंट से 6 नए आईपीओ खुलेंगे। इनमें Savy Infra, Swastika Castal, Monarch Surveyors, TSC India, Patel Chem Specialities Ltd और Sellowrap Industries Ltd शामिल हैं। इनमें दो आईपीओ 21 जुलाई, एक आईपीओ 22 जुलाई, एक आईपीओ 23 जुलाई और दो आईपीओ 25 जुलाई को खुलेंगे।

मोनार्क सर्वेयर्स का आईपीओ 22 जुलाई से खुलेगा। इसमें 24 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे। यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 93.75 करोड़ रुपये है। कंपनी 37.50 लाख नए शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा।

इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड 237 से 250 रुपये के बीच है। एक लॉट में 600 शेयर हैं। रिटेल निवेशक को दो लॉट बुक कराने होंगे। इसके लिए उसे 3 लाख रुपये निवेश करने होंगे। यह आईपीओ शेयर मार्केट में 29 जुलाई को लिस्ट हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *