ट्रंप की धमकी के बावजूद अमेरिका में बिकने वाले 78% आईफोन भारत में बने
मुंबई- एपल को ट्रम्प की धमकी के बावजूद अमेरिका में बिकने वाले 78% आईफोन भारत में बन रहे हैं। इस साल जनवरी से जून के बीच भारत में 2 करोड़ 39 लाख आईफोन बने, जो पिछले साल की तुलना में 53% ज्यादा है।
भारत से विदेश भेजे गए आईफोन भी बढ़कर 2 करोड़ 28 लाख यूनिट तक पहुंच गया है। पिछले साल समान अवधि में ये आंकड़ा 1 करोड़ 50 लाख था। यानी सालाना आधार पर इसमें 52% की बढ़ोतरी हुई है।
2025 की पहली छमाही में भारत से करीब 1.94 लाख करोड़ रुपये के आईफोन निर्यात किए गए। पिछले साल यही आंकड़ा 1.26 लाख करोड़ रुपये था। 2025 के अप्रैल महीने में भारत से अमेरिका को 33 लाख आईफोन्स भेजे गए। वहीं चीन से भेजे मोबाइल की संख्या 9 लाख रही। जिन आईफोन का निर्माण भारत में हुआ, उनमें से 78% अमेरिका में भेजे गए। पिछले साल यह आंकड़ा 53% था।
ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एपल को 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी। डोनाल्ड ट्रम्प ने 23 मई को कहा था कि अमेरिका में बेचे जाने वाले आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत या किसी अन्य देश में नहीं, बल्कि अमेरिका में ही होनी चाहिए।

