बिटकॉइन की कीमतों में जबरदस्त तेजी, पहली बार भाव 1.21 लाख डॉलर पर
मुंबई- दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी बिटकॉइन ने सोमवार, 14 जुलाई को इतिहास रच दिया। पहली बार इसकी कीमत 1,21,000 डॉलर को पार कर गई। दिन के शुरुआती कारोबार में बिटकॉइन करीब 2.75% की तेजी के साथ 1,21,097.94 डॉलर तक पहुंच गया।
बाजार में बिटकॉइन की ये तेजी काफी समय से बने पॉजिटिव सेंटिमेंट का नतीजा है। इस साल की शुरुआत से अब तक यह करेंसी 29% से ज्यादा चढ़ चुकी है। सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान बिटकॉइन की कीमत 1.5% उछलकर 1,20,893.86 डॉलर पर दर्ज की गई।
बिटकॉइन का मार्केट कैप 2.41 ट्रिलियन डॉलर (करीब 2.85% की बढ़त) हो गया है। वहीं इसकी ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जो अब 60.69 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है यानी 33.12% की बढ़त हुई है।
केवल बिटकॉइन ही नहीं, बल्कि दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम (Ethereum Price Today) ने भी इस तेजी में भागीदारी निभाई। सोमवार को Ethereum 3.28% की तेजी के साथ 3,054.96 डॉलर पर ट्रेड करता देखा गया. इसका मार्केट कैप 368.77 बिलियन डॉलर और ट्रेडिंग वॉल्यूम 21.62 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया।
बाजार के जानकारों के अनुसार, इस तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं। इसमें सबसे बड़ी वजह है संस्थागत निवेशकों (Institutional Investors) की बढ़ती दिलचस्पी। अमेरिकी बिटकॉइन ETF में अब तक 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नेट इनफ्लो हो चुका है। सिर्फ BlackRock ने ही अब तक 65 बिलियन डॉलर से ज्यादा बिटकॉइन खरीदा है।
इसके अलावा, कंपनियां भी अपनी बैलेंस शीट में बिटकॉइन जोड़ रही हैं. यह दर्शाता है कि बिटकॉइन अब सिर्फ एक ट्रेडिंग टूल नहीं, बल्कि लंबे समय के निवेश का एक अहम जरिया बनता जा रहा है।